आजकल लगभग सभी बैंकों ने अपनी एप्लीकेशंस जारी कर दी हैं, जबकि पेमेंट के लिए कई और एप्लीकेशंस भी चलन में है. इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप सीधे बैंक से जुड़ जाते हैं, जिससे आपका ट्रांजैक्शन सेफ रहता है. यह ठीक वैसा ही जैसा कि आप बैंक जाकर ट्रांजैक्शन करें. हम आपको ऐसी ही कुछ एप्लीकेशंस से रूबरू करा रहे हैं.

टाइम टू पे

यह एप्लीकेशन है पेमेंट क्लियर करने के लिए आपके बैंक अकाउंट को मोबाइल से लिंक कर देता है. कहने का मतलब ये है कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फौरन अपने बकाया बिलों का भुगतान कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के.

एमचेक

एमचेक एक ऐसी फाइनेंशियल सर्विस है, जो सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए माहौल तैयार करती है. यह ईजी टू यूज सर्विस आपके पोस्टपेड और प्रीपेड मोबाइल चार्ज करने, मूवी टिकट या    बस टिकट बुक करने, बिजली का बिल या इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करने के लिए आपके वीजा और मास्टर कार्ड को फोन से लिंक कर देती है. इसके अलावा आप डीटीएच टीवी का बिल भी भर सकते हैं वो भी बिना लाइन में खड़े हुए.

पे-मेट

एमचेक की तरह पे-मेट भी एक ऐसा एप्लीकेशन है, जो इंस्टेंट पेमेंट के लिए आपके सेलफोन को क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक कर देता है. यह एप्लीकेशन तकरीबन सभी हैंडसेट और ऑपरेटर्स के साथ कंपैटिबल है. यूजर को इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए पे-मेट के पार्टनर बैंक के साथ रजिस्टर करना होगा, जिससे उनका मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा. पे-मेट की वेबसाइट में लिस्टेड बैंक की लिस्ट मौजूद रहती है.