सना पर सऊदी हमला

यमन की राजधानी सना पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाली सेना ने हवाई हमला किया है. इस हमले में अब तक 45 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह पुलिस मुख्यालय हूती विद्रोहियों के कब्जे में था. हमले से पहले एक बड़ी संख्या में हूती विद्रोही हथियार लेने के लिए मुख्यालय में इकठ्ठे हुए थे. ज्ञात हो कि हदी सरकार से शांति वार्ता विफल होने के बाद से हूती विद्रोहियों ने हमले तेज कर दिए हैं. ऐसे में हूती विद्रोहियों में हथियार बंटने से संघर्ष के तेज होने की संभावना थी.

सैकड़ों लोग हैं घायल

इस हमले में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 286 के पार पहुंच गई है. इस हमले के बाद पुलिस मुख्यालय में काफी देर तक विस्फोट होते रहे क्योंकि मुख्यालय में हूती व्रिदोहियों के हथियार संग्रहित होकर रखे हुए थे. हवाई हमले में हूती विद्रोहियों के नेवल बेस को भी गहरा नुकसान पहंचा है.  डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार यमन संघर्ष में अब तक 2000 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 8000 लोग जख्मी हो चुके हैं. सऊदी अरब में निर्वासन गुजार रहे यमन के राष्ट्रपति अब्द राबु मंसूर हादी को सत्ता में वापस लाने के लिए अरब गठबंधन सेनाएं हूती विद्रोहियों के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk