ये देख हैरान रह गए सब
ब्राजील की ये बच्ची अभी महज तीन साल की है। इसके बावजूद इसकी पजल सॉल्विंग कैपेसिटी ने हर किसी को अचरज में डाल दिया है। इस बच्ची का नाम है यान चेन यानी। यान चेन को रूबिक क्यूब खेलते हुए कैमरे में कैद किया गया। अब आप सोचेंगे कि ऐसे तो आम तौर पर बच्च्ो ऐसा खिलौना हाथ में पकड़कर खेलते ही रहते हैं। इसमें हैरानी क्या है। हैरानी इस बात की है कि इस क्यूब को खेलते हुए बच्ची ने महज 47 सेकेंड के अंदर इसे सॉल्व कर दिया।

पिता ने किया शूट
इस साल की शुरुआत में इस वीडियो को खुद यान चेन के पिता ने शूट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे ये तीन साल की नन्ही बच्ची सॉल्व कर रही है रूबिक क्यूब। वीडियो में नजर आ रहा है रूबिक क्यूब को हाथ में लेकर पहले कुछ सेकेंड तक तो वो उसको खिलौने के तौर पर सिर्फ देखती रहती है। इसके बाद अचानक से वो कुछ समझती है और उसके रंगों को एक कतार में लगाने में जुट जाती है। देखते ही देखते पीले रंग के सारे क्यूब एक लाइन में आ जाते हैं।



जूम करके दिखाया
उसके इस कारनामे को बच्ची के पिता कैमरे से ज़ूम करके दिखाते हैं। इसके कुछ सेकेंड बाद वीडियो में नजर आ रहा है कि यान चेन ने क्यूब में सभी रंगों को एक घेरे में समेट दिया है और उसे सॉल्व करके मेज पर रख दिया है और बजर को दबा दिया।

3 साल की बच्‍ची ने किया कमाल,47 सेकेंड में सॉल्‍व किया रूबिक क्‍यूब

बड़ा भाई भी बना चुका है रिकॉर्ड
बता दें कि यान चेन का पूरा परिवार इस क्यूब पजल को सॉल्व करने में माहिर है। इनके पिता ने बताया कि इससे पहले यान का बड़ा भाई भी क्यूब पजल को सबसे कम उम्र और कम समय में सॉल्व करने में रिकॉर्ड बना चुका है। हालांकि उन्होंने इस बात को साफ नहीं किया कि कौन है इस बच्ची का बड़ा भाई, जो रिकॉर्ड बना चुका है।

3 साल की बच्‍ची ने किया कमाल,47 सेकेंड में सॉल्‍व किया रूबिक क्‍यूब

Courtesy by Mail Online

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk