ध्यानचंद अवार्ड भी दिया जाएगा
इस साल 15 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड, पांच कोचों को द्रोणाचार्य अवार्ड, तीन खिलाड़ियों को ध्यानचंद अवार्ड और चार ऑर्गनाइजेशंस को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए ध्यानचंद अवार्ड उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जो अपने रिटायरमेंट के बाद भी खेलों के लिए अपना योगदान देते रहते हैं. ध्यानचंद्र अवार्ड साल 2002 में शुरू हुआ था.  इस मौके प्रेसीडेंट खिलाड़ियों और खिलाड़ियों को तैयार करने वाले कोचों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार देंगे. प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ियों को एक समारोह में ध्यानचंद (लाइफटाइम अचीवमेंट), अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान करेंगे. अर्जुन अवार्ड पाने वालों में शटलर वी दीजू, टिंटू लुका, आर अश्विन जैसे खिलाड़ी शामिल है.

कोच को मिलता है द्रोणाचार्य अवार्ड
खिलाड़ियों को दिए जाने वाले रेप्युटेड अर्जुन अवार्ड की शुरुआत साल 1961 में की गई थी। खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए कोच को दिए जाने वाले द्रोणाचार्य अवार्ड की शुरुआत साल 1985 में की गई थी. पुरस्कारों के में साहसिक उपलव्धियों के लिए तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार भी शामिल हैं.

 

Hindi News from Sports News Desk