26 जुलाई को सुबह 11 बजे से करीब 1 बजे तक आयोजित होंगे कार्यक्रम

BAREILLY:

17वें करगिल विजय दिवस के मौके पर जवान गरुड़ डिवीजन हैरतंगेज करतब 26 जुलाई को आर्मी एविएशन ट्रेनिंग सेंटर में दिखाएंगे। सैटरडे को गरुड़ डिवीजन के सैनिक इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गरूड़ डिवीजन सीओ एएस राजपूत ने बताया कि विजय दिवस के कार्यक्रम में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बंगलुरु की टीम टॉर्नेडो यानि एक मोटर साइकिल पर 52 जवानों को गिनीज बुक व‌र्ल्ड रिकॉर्ड परफार्मेस देखने को मिलेगा। जो कि ऑन ग्राउंड की मौजूदा स्थितियों पर डिपेंड करेगा। स्थितियां सूटेबल न होने पर वह 25 मोटर साइकिल पर बाइक स्टंट प्रस्तुत करेंगे। दूसरा, हवा में अठखेलियां करते 4 हेलीकॉप्टर रहेंगे। जो युद्ध के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशंस का शो प्रस्तुत करेंगे। लास्ट ईयर 10 मिनट का था लेकिन इस बार करीब 20 मिनट का होगा।

घोड़े भी मोह लेंगे मन

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्कूलों से स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स, गार्जियंस भी आर्मी के जवानों के करतब और युद्ध में प्रयोग किए जाने वाले मारक हथियारों को देख समझ सकेंगे। इस बार खास घोड़ों की कलाबाजियां और हॉर्स रेस भी देखने को मिलेंगी। वहीं, लड़ीवार कार्यक्रमों की श्रृंखला में सेना द्वारा युद्ध में प्रयुक्त किए जाने वाले शस्त्र का डिस्पले किया जाएगा। ग्राउंड में रेस्क्यू मेडिकल ट्रीटमेंट कैंप, नए सिपाहियों की भर्ती के लिए एआरओ, बीआरओ स्टॉल, आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत सेवानिवृत्त सैनिकों की पेंशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण और उन्हें नई पॉलिसी की जानकारी देने के लिए काउंटर लगाया जाएगा। कार्यक्रमों से पहले वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। 26 को सुबह 11 बजे से करीब 1 बजे तक कार्यक्रम चलेंगे। करीब 6 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।