-कैंटोन्मेंट स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में नौ अप्रैल तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

-मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, भदोही व बनारस के अभ्यर्थी होंगे शामिल

VARANASI

देश सेवा के जज्बे के साथ सेना में जाने की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए एक बार फिर मौका है। तीन अप्रैल से सेना भर्ती मेले की शुरुआत कैंटोन्मेंट स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में होने जा रही है। इस प्रक्रिया में अलग अलग जिलों के हजारों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

Online एडमिट कार्ड

सेना भर्ती कार्यालय के मुताबिक कैंडीडेट्स को ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने पर उन्हें एडमिट कार्ड मिलेगा। जिसे प्रिंट करने के बाद उसे साथ लेकर रणबांकुरे स्टेडियम पहुंचना होगा। वहां उसे देखने के बाद अभ्यर्थी को एंट्री मिलेगी। भर्ती कार्यालय के मुताबिक रणबांकुरे स्टेडियम में तीन अप्रैल को मिर्जापुर के लालगंज, मडि़हान व चुनार तहसील के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। जबकि चार अप्रैल को सोनभद्र के घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, दूधी तहसील व चंदौली जिले के चकिया तहसील के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। पांच अप्रैल को चंदौली के सकलडीहा व चंदौली तहसील के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। छह अप्रैल को जौनपुर के शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर व जौनपुर तहसील के अभ्यर्थी दौड़ में हिस्सा ले सकेंगे। सात अप्रैल को जौनपुर के मडि़याहू और केराकत तहसील के कैंडीडेट्स भर्ती में शामिल हो सकेंगे। आठ अप्रैल को संत रविदास नगर भदोही, ज्ञानपुर व औराई तहसील समेत वाराणसी के पिंडरा तहसील के कैंडीडेट्स भर्ती रैली में दौड़ेंगे। नौ अप्रैल को वाराणसी तहसील के कैंडीडेट्स की दौड़ होने के साथ भर्ती रैली पूरी होगी।