BAREILLY: बीआई बाजार में फोटो स्टेट शॉप से सेना के प्रतिबंधित मैप मिलने के बाद से सेना और एटीएस लगातार जांच कर रही हैं। सेना और एटीएस ने जांच के दौरान दुकानदार कृष्णा के लैपटॉप और मोबाइल में कुछ ऐसी डॉक्यूमेंट देखे, जो सेना से जुड़े हुए हैं। इसके चलते लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया गया है। आर्मी इस मामले में एफआईआर दर्ज कराएगी लेकिन संडे शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी।


वर्ष 2016 तक का रिकॉर्ड लैपटॉप में

जांच में सामने आया है कि लैपटॉप में वर्ष 2016 से अब तक कई डॉक्यूमेंट सेव करके रखे गए हैं। दुकानदार ने इन्हें डिलीट नहीं किया गया है। जबकि इनमें से अधिकांश डॉक्यूमेंट सेना से जुड़े हुए हैं। इनमें से एक डॉक्यूमेंट में हथियारों से जुड़ी जानकारी भी है। जिसके चलते मामला संदिग्ध लग रहा है। सवाल खड़ा होता है कि इन सभी डॉक्यूमेंट्स को लैपटॉप में सेव करके क्यों रखा गया है। क्या इन डॉक्यूमेंट्स को किसी को दिया जा रहा था। मोबाइल में भी कोई गोपनीय जानकारी हो सकती है। इसलिए मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है। इन सबकी जांच की जा रही है। यही नहीं फोटो स्टेट शॉप की भी कृष्णा ने कैंटोनमेंट बोर्ड से अनुमति नहीं ली थी। जबकि आर्मी एरिया में किसी भी शॉप को ओपन करने के लिए परमीशन जरूरी है।