चिंगारी ने जलाया अनाज

थाना ताजगंज के गुतिला निवासी बन्ने खां पुत्र अलाउद्दीन के घर वेडनसडे दोपहर शॉट-सर्किट से आग लग गई। बन्ने खां ने बताया कि घर में गांव से आए अनाज की बोरियां रखी हुई थीं। सभी जलकर राख हो गई हैं। वेडनसडे मॉर्निंग से ही हवा चल रही थी। घर के बाहर खंबे पर तारों में आपस में तार टकराने से चिंगारी निकल रही थी। घर में जा रही केबिल हिलने से घर के अंदर की लाइन ने भी आग पकड़ ली।

नहीं पहुंच सकी फायर टेंडर

कहने को तो ताजगंज फायर स्टेशन चल रहा है। लेकिन मौके पर जाकर देखोगे तो केवल खाली जमीन मिलेगी। हाल में ताजगंज स्टेशन को भी ईदगाह से ही चलाया जा रहा है। जाहिर सी बात है कि ईदगाह से पहुंचने पर फायर टेंडर को करीब एक घंटा लग सकता है। फायर स्टेशन ताजगंज में ही होता तो आग की सूचना पर फायर टेंडर को महज 10 मिनट ही लगते। ज्यादातर एरिया के लोगों को जानकारी नहीं है कि ताजगंज फायर स्टेशन भी ईदगाह से ही चल रहा है। आग की घटना के बाद लोग इस भरोसे रहे कि पास में ही तो फायर स्टेशन है। पांच मिनट में आग बुझा देगी।