- 10 मोबाइल, तीन बाइक, 50 ग्राम गांजा व 16,300 रुपए नकद बरामद

PATNA/ ARA : गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर भोजपुर पुलिस की एक विशेष टीम ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर क्फ् लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही क्0 मोबाइल, तीन बाइक, भ्0 ग्राम गांजा व क्म्,फ्00 रुपये नकद बरामद किया है।

बता दें कि गुरूवार को नगर थाना क्षेत्र के बलबतरा बगीचा में एसपी के आदेश पर एएसपी अभियान मो। साजिद तथा डीआयू प्रभारी कुमार सौरभ तथा नगर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, जिसके बाद उक्त स्थल पर जुआ खेल रहे क्फ् लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों में मो। आलिम, नाजिरगंज, रोहन सोनी, नवादा, आरा, रोहित कुमार, राजेंद नगर, जयप्रकाश कुमार, गौसगंज, अशोक कुमार सिंह, छोटकी ¨सगही, अर¨वद कुमार गुप्ता, बड़की ¨सगही, दिलीप कुमार, ¨बद टोली, मो। आमिर, बलबतरा, हरेंद्र प्रसाद, ¨बदटोली, शैलेंद्र नाथ राय, ¨बदटोली, सत्येंद्र कुमार, ¨बद टोली, सुनील ओझा, ¨बदटोली एवं बाल्मीकि यादव, बलबतरा शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार संचालक समेत पकड़े गए सभी लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि बलबतरा में जुआ का अड्डा चल रहा है। छापेमारी की गई, जहां से क्फ् लोगों को गिरफ्तार किया गया है। किसी भी सूरत में शहर में जुए का अड्डा नहीं चलने दिया जाएगा।