-सिटी के एक कॉलेज में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के फर्जी मार्कशीट के साथ पकड़ा गया युवक

VARANASI: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के फर्जी मार्कशीट हरियाणा, पंजाब व राजस्थान तक पहुंच गए हैं। खेदनलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, चेतगंज में गुरुवार को एक युवक हाईस्कूल के फर्जी मार्कशीट के साथ पकड़ा गया। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने उसे पुलिस को सौंप दिया। आंशका जताई जा रही है कि इस फर्जीवाड़े में कई गिरोह लिप्त हैं। हरियाणा निवासी मुकेश कुमार गुरुवार को खेदन लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के एक मार्कशीट का वेरीफिकेशन कराने पहुंचा था। सन् ख्009 में धर्मेद्र के नाम से जारी यूपी बोर्ड के इस मार्कशीट में संस्था का नाम खेदन लाल इंटर कॉलेज अंकित था। प्रिंसिपल डॉ। श्यामजीत यादव ने बताया कि देखने से ही मार्कशीट फर्जी प्रतीत हो रहा था। फिर भी कॉलेज के रिकॉर्ड से मिलान किया गया तो मार्कशीट फर्जी निकला। तब उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। इस बाबत चेतगंज थाने में तहरीर भी दी गई है। उन्होंने आंशका जताई कि कॉलेज के नाम पर व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा चल रहा है। कहा कि हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से वेरीफिकेशन के लिए अक्सर मार्कशीट डाक से आते रहते हैं। पहली बार मुकेश नामक एक युवक हाथों हाथ वेरीफिकेशन कराने आया था और पकड़ा गया। इस युवक का कहना था कि वह गांव के एक फ्रेंड के मार्कशीट का वेरीफिकेशन कराने आया था। वह मर्चेट नेवी में नौकरी कर रहा है।