विशेष टीम गठित

योजना के तहत लक्ष्य को तय अवधि में कार्यान्वित करने को विशेष टीम गठित की गई है। विभाग ने नए वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रस्ताव में आर्सेनिक प्रभावित गांवों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए 1145 करोड़ रुपए का बजट है। जिसमें केंद्र सरकार से भी मदद ली जाएगी। 31 मार्च से पहले 234 पंचायतों में आर्सेनिक मुक्त जल की आपूर्ति के लिए अभियंताओं की टीम गठित की गई है।

अफसरों व अभियंताओं को टास्क

मंत्री विनोद नारायण झा के मुताबिक आर्सेनिक मुक्त जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अफसरों व अभियंताओं को टास्क दिया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने गांवों को आर्सेनिक मुक्त जल की आपूर्ति के लिए अभियंताओं की विशेष टीम गठित की है। इन टीमों को मार्च 2019 तक आर्सेनिक मुक्त जल उपल?ध कराने का लक्ष्य दिया है।