-डेंटल ओपीडी नई बिल्डिंग के फ‌र्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट

-पारा मेडिकल स्टाफ की बहाली करने की मांग

>ranchi@inext.co.in

RANCHI (1 July): रिम्स के डेंटल ओपीडी को नई बिल्डिंग के फ‌र्स्ट फ्लोर में शनिवार को शिफ्ट कर दिया गया। उद्घाटन डायरेक्टर डॉ। बीएल शेरवाल ने किया। कहा कि डेंटल के सभी डिपार्टमेंट का विस्तार किया जाएगा। वहीं, डेंटल कालेज के प्रिंसिपल डॉ। पंकज गोयल ने कहा कि अगले साल से रिम्स में ही आर्टिफिशियल दांत लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए डायरेक्टर को चिट्ठी लिखी गई है। कहा गया है कि डेंटल हास्पिटल में पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति तत्काल की जाए। ताकि डेंटल के मरीजों को और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि डेंटल के दो डिपार्टमेंट डेंटल मेडिसीन और डेंटल सर्जरी शिफ्ट किए गए है। बाकि के डिपार्टमेंट भी जल्दी ही एक्सटेंड किए जाएंगे। मौके पर सुपरिटेंडेंट डॉ.एसके चौधरी, डॉ.विवेक कश्यप, डॉ.मनोज, डॉ.विजय कुमार प्रजापति के अलावा रिम्स के कई अन्य डॉक्टर्स मौजूद थे।

दांत तैयार करने के लिए बन रहा लैब

डॉ। गोयल ने बताया कि डेंटल लैब तैयार किया जा रहा है। इसके लिए स्टाफ्स की जरूरत पड़ेगी। इसलिए लैब को पूरी तरह से आउटसोर्स करने की मांग डायरेक्टर से की गई है। इसमें आर्टिफिशियल दांतों को तैयार किया जाएगा। वहीं, लोगों को किफायती दर पर दांत लगाए जाएंगे।