टॉप 20 मे तीन महिलाएं भारतीय

फॉर्चून की इस लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की मुख्य कार्यकारी शिखा शर्मा को भी शामिल किया गया हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब इस सूची मे अमेरिका से बाहर की महिलाओं को शामिल किया गया है। टॉप 20 लिस्ट में तीन भारतीय महिलाएं शामिल हैं। 2016 की इस सूची में 19 देशों को शामिल किया गया है। एसबीआई प्रमुख के तौर पर अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल अक्तूबर में खत्म हो रहा है।

एसबीआई बन सकता है सबसे बड़ा बैंक

अरुंधति भट्टाचार्य का दर्जा भारत के सबसे बड़े बैंक के प्रमुख के तौर पर तीन साल के कार्यकाल के दौरान बढ़ा है। भट्टाचार्य के बारे में माना जा रहा था कि वह भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर रघुराम राजन की जगह ले सकती थी। भट्टाचार्य ने बैंकों के एनपीए के साथ संघर्ष के बीच अपना उच्च स्थान बरकरार रखा है। मई में एसबीआई के छह अन्य समूहों के साथ उन्होंने विलय योजना में प्रमुख भूमिका निभाई है। जिसके पूरे होने पर यह एशिया का सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।

दूसरे स्थान पर है अरुंधति भट्टाचार्य

फॉर्चून की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर हैं स्पने के बैंकों सैंटेंडर की प्रमुख ऐना बोटीन। भारत की अरुंधति भट्टाचार्य सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर हैं जबकि चंदा कोचर पांचवें और शिखा शर्मा 19 वें स्थान पर हैं। बाजार मूल्य के लिहाज से यूरो क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक बैंकों सैंटेंडर की समूह कार्यकारी अध्यक्ष बोटीन ने ऐसे वक्त में एक बार फिर से शीर्ष स्थान प्राप्त किया है जबकि हर जगह आर्थिक और राजनीतिक उतार-चढ़ाव का माहौल है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk