आंदोलन करने की धमकी
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नीति- निर्धारण में पंगुता के लिये बीजेपी पर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने फैसले में देरी होने पर आंदोलन करने तक की धमकी दे डाली. उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर अगले 10 दिन में प्रतिबंधित ई-रिक्शा पर कोई फैसला नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे. केजरीवाल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने के बाद कहा कि अगर तेजी से कोई फैसला किया गया होता तो सरकार ई-रिक्शा को प्रतिबंध से बचा सकती थी.

ई-रिक्शा चालकों के परिवार भूखे
आप नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार नीति-निर्धारण में पंगुता का शिकार हुई और कोई फैसला नहीं किया. इसी तरह बीजेपी भी समस्या का सामना कर रही है. केजरीवाल ने नितिन गडकरी की आलोचना करते हुये कहा कि गडकरी ने रामलीला मैदान में रैली में घोषणा में कहा था कि ई-रिक्शा के मुद्दे पर जल्द ही कोई फैसला किया जायेगा. आप नेता ने कहा कि गडकरी ने रैली में घोषणा तो कर दी थी, लेकिन इसका निराकरण अभी तक नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि फैसले में हो रही देरी की वजह से ई-रिक्शा चालाकों के 2 लाख से ज्यादा परिवार भूखे मर रहे हैं.   

Hindi News from India News Desk


National News inextlive from India News Desk