जांच में मिला सीसीटीवी फूटेज

दरअसल, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट को लेकर दिल्ली पुलिस शुक्रवार को इस मामले में सबूत जुटाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। जांच खत्म होने के बाद पुलिस ने बताया कि केजरीवाल के घर घटना के दौरान कुल 21 सीसीटीवी लगे थे, जिसमें 14 चल रहे थे और 7 बंद थे। पुलिस ने कहा कि 'जिस कमरे में घटना हुई, वहां कोई कैमरा नहीं था। सभी 21 सीसीटीवी कैमरा और हार्ड डिस्क जब्त कर लिए गए हैं।

गले लगाकर नरेंद्र मोदी ने किया कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का स्वागत

फुटेज की फॉरेंसिक जांच

दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने इस मामले में बताया कि जब्त किए गए कैमरा और सीसीटीवी फुटेज की फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी। बता दें कि जांच के दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बीभा कुमार समेत कई अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की।

केजरीवाल का ट्वीट

जब दिल्ली पुलिस केजरीवाल के घर जांच कर रही थी, उसी दौरान केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'खूब पुलिस मेरे घर भेजी है, ये अच्छी बात है, लेकिन जज लोया की हत्या के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी।' इसके बाद केजरीवाल ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि 'दो थप्पड़ के आरोप की जांच के लिए मुख्यमंत्री के पूरे घर की तलाशी चल रही है। जज लोया की हत्या पर पूछताछ बनती है या नहीं।'

ये है मामला

मुख्य सचिव ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि सोमवार की देर रात उन्हें एक साजिस के तहत सीएम हाउस पर बुलाया गया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों ने उन पर सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया। इनकार करने पर उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई।

राष्ट्रपति का सपना, कहा यूपी को ऐसा बनाना है कि जो आए और यहीं पर बस जाए

National News inextlive from India News Desk