आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर

ALLAHABAD: आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन हो गया। इसमें रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय डॉ। राजेश पुरोहित ने कहा कि छात्राएं शिविर के बाद भी समाज सेवा का कार्य करती रहें, अपनी ताकत को पहचानकर आगे बढ़ें और अवसर का लाभ उठाएं। विशिष्ट अतिथि समन्वयक डॉ। मंजू सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना बाहर के समाज से जोड़ती है और व्यक्तित्व विकास करती है।

प्रेम भाव से बनते हैं अच्छे संबंध

अध्यक्षता कर रही एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज की डॉ। लालिमा सिंह ने कहा कि अच्छे सामाजिक सम्बन्ध प्रेम भाव से बनते हैं। अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ। उर्मिला श्रीवास्तव ने किया। सांस्कृतिक सत्र में छात्राओं के बीच एक फैशन शो आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं ने रैम्प पर चलकर नये नये परिधानों के साथ भारतीयता की झलक पेश की। अंतिम दिन डॉ। अनीता शर्मा एवं जगद्गुरु शंकराचार्य त्रिकाल भवन्ता का आशीर्वाद भी छात्राओं को प्राप्त हुआ। इसमें डॉ। कल्पना वर्मा, डॉ। मधुरिमा वर्मा एवं डॉ। ललित मालवीय भी मौजूद रहीं।