ऋषभ पंत ने जड़ा तूफानी शतक

टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी कर रहे मनोज पंत दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहे। पंत ने तूफानी रफ्तार से शतक जड़ कर टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचा दिया। महिपाल लोमरॉर ने अंतिम ओवरों में नामीबिया के गेंदबाजों की जबर्दस्त पिटाई की। उन्होंने महज 21 गेदों में 41 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और एक चौका जड़ा। अरमान जफर और सरफराज खान ने भी पचासा जड़ा। टीम इंडिया ग्रुप डी मे शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड न्यूजीलैंड और नेपाल को हरा कर शीर्ष पर है।

भारत ने टॉस जीत की पहले बल्लेबाजी

भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत कप्तान ईशान किशन और ऋषभ पंत ने की। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और किशन 18 रन पर ही आउट हो गए। फ्रिट्ज कोएट्जी ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका। इसके बाद बैटिंग करने आए अनमोलप्रीत सिंह ने पंत का बखूबी साथ दिया और उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की।  टीम इंडिया का दूसरा विकेट 121 के स्कोर पर गिरा। अनमोल 42 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए।

पंत बने मैन ऑफ द मैच

विकेटकीपर ओपनर ऋषभ पंत ने अपनी आक्रमक पारी जारी रखी। पंत और सरफराज के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। इस बीच ऋषभ पंत ने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने डेविन की गेंद पर फाइन लेट में शानदार चौका जड़कर 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। पंत 29वें ओवर में 96 गेंदों में 111 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 14 चौके और दो छक्के जड़े।

जमकर की नामीबिया के गेंदवाजों की धुलाई

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद सरफराज ने मोर्चा संभाले रखा। उनका साथ देने आए अरमान जफर ने नामीबिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई शुरु कर दी। इन दोनों के बीच 98 रन की साझेदारी हुई जिससे टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ी। जफर ने 55 गेंदों में 64 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया। सरफराज ने 76 गेंदों में 76 रन जड़े जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk