'जागरुकता फैलाने की कोशिश'
खबरों के मुताबिक, डायमंड हार्बर से MLA दीपक हालदार ने बुधवार शाम को अपने इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि जब तक धरती रहेगी तब तक रेप होते रहेंगे. इसके बाद नेता जी द्वारा दिया गया यह कमेंट विवादों में आ गया तो उन्होंने अपने इस कमेंट पर सफाई देते हुये कहा कि उनका इरादा लोगों में जागरुकता फैलाना था. हालदार ने कहा,'मेरा पत्रकारों से अनुरोध है कि मेरी बातों को संदर्भ से हटकर उठायें. मैंने ऐसा क्यों कहा. मैं रेप का समर्थन नहीं करता. मेरा कहना था कि रेप एक सामाजिक बुराई है और अकेली ममता बनर्जी इसका निदान नहीं कर सकती. मेरे लिये या अन्य किसी के लिये इस समस्या का अकेले पार पाना संभव नहीं है. ऐसी घटनायें होने पर सभी को एकजुट होकर विरोध करना चाहिये.'

विपक्ष ने की निंदा

TMC विधायक की रेप वाले कमेंट ने विपक्षियों को मौका दे दिया है. विपक्ष के नेताओं ने इस कमेंट की निंदा करते हुये इसे नीची सोच वाला करार दिया. सीपीएम के सुजान चक्रवर्ती ने कहा,'तृणमूल नेताओं के बेतुके बयानों की कड़ी में एक और बयान जुड़ गया है. इससे उनकी मानसिकता की झलक मिलती है'. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के अब्दुल मन्नान ने कहा,' तृणमूल नेताओं को पता ही नहीं है कि बात कैसे करनी है.' गौरतलब है कि जुलाई में पार्टी के सांसद तापस पाल को एक वीडियो में यह कहते दिखाया गया था कि,'अगर सीपीएम के लोगों ने मेरे वर्कर्स को हाथ भी लगाया तो मैं अपने लड़कों को उनकी ओरतों को रेप करने के लिये भेज दूंगा'.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk