सोढ़ी को पछाड़ा

डबल ट्रैप में ओलंपियन रंजन सोढ़ी को पछाड़ कर पहले पायदान पर पहुंचने के बाद असब अब कोई चूक नहीं करना चाहते। दिल्ली के डॉ। कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 13-19 अक्टूबर तक चलने वाली मास्टर मीट गोल्डन शूटिंग चैंपियनशिप में भी असब का प्रदर्शन उम्मीदों को जगाने वाला रहा। अबूधाबी में 24 अक्टूबर से होने वाली विश्व कप स्पर्धा में चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, कुवैत, कतर एवं कोरिया के शूटरों से कड़ी टक्कर मिलेगी। खासकर चीन के हू बिनियोना व बैंकू और कतर के उल्दीयानी व अलहतवा से विशेष सावधान रहना होगा। मोहम्मद असब ने अगले साल से शुरू होने वाले ओलंपिक क्वालीफाइंग मुकाबलों के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में एशियाड एवं कामनवेल्थ गेम्स भी बड़े इवेंट हैं।

लंदन ओलंपिक में चूकने का मलाल

मेरठ के रामबाग कॉलोनी निवासी मोहम्मद असब पिछले साल हुए ओलंपिक खेलों में भाग लेने से महज दो अंकों से चूक गए थे। स्लोवीनिया में हुई क्वालीफाइंग स्पर्धा में भारत की ओर सं रंजन सोढ़ी ही बाधा पार कर लंदन ओलंपिक तक सफर तय कर सके थे। उन्होंने कहा कि अगले साल वह स्पर्धाओं में निशाने को धार देने के लिए जुट जाएंगे। कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में निशानेबाजी के कोच वेदपाल सिंह का दावा है कि मेरठी खिलाडिय़ों में सटीक निशाना साधने की स्वाभाविक प्रतिभा है और मोहम्मद असब अबूधाबी में शानदार प्रदर्शन करेंगे।