ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनने के बाद मधुर को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट हिरोइन पर ताला लगाना पड़ा। फिल्म में ऐश को स्मोकिंग,

डांसिंग, रनिंग वगैरह करना पड़ता जो इस समय उनके लिए हेल्दी नहीं है। इसके अलावा अगर फिल्म की शूटिंग पूरी हो भी गई तो

भी ऐश प्रमोशनल इवेंट्स में अपनी मौजूदगी नहीं दे पाएंगी। इन्हीं चीजों ने मधुर को यह आश्वासन दिला दिया है कि फिल्म को आगे

बढ़ाने में कोई खास फायदा नहीं है।

ash’s gain,madhur’s loss

Madhur has just locked himself up in the room and refuses to talk

 

The big loss

मधुर के एक करीबी दोस्त के मुताबिक, ‘करीब 3.5-4 करोड़ रुपए पानी में जा चुके हैं.’ ऐश जिस कॉस्मेटिक ब्रांड को एंडोर्स कर रही थीं, उस ब्रांड ने भी

फिल्म में स्पांसरशिप फीस के तौर पर 50 लाख रुपए लगाए थे। यूटीवी मोशन पिक्चर्स के प्रोड्यूसर्स को भी करीब 3.5 करोड़ का नुकसान हुआ है।

अब तक सामने आए फैक्टशस बताते हैं कि ऐश की डिलीवरी नवंबर के आस पास ड्यू है तो लाख टके का सवाल यह पैदा होता है कि

मई में कान्स फैस्टिवल के दौरान फिल्म साइन करते टाइम ऐश को अपनी प्रेग्न्सी की जानकारी थी तो उन्होंने फिल्म  साइन करके

मधुर को इतना हाई वोल्टेज का झटका क्यों दिया। बेशक इस समय डायरेक्टर मधुर के साथ प्रोडयूसर्स भी यह कह रहे हैं कि जूनियर

मिसेज बच्चन की हैल्थ सबसे इम्पॉर्टेन्ट है मगर आने वाले दिनों में उनकी इकनॉमिक हैल्थ का बंटाधार होने के जो चांसेज बने हैं उसके

लिए ऐश पूरी तौर पर रिस्पांसिबिल मानी जाएंगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk