आशा मेमोरियल टी-ख्0 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज सोमवार को डीपीएस ग्राउंड पर हुआ। उदघाटन मैच आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ब्लू और विद्यावाहिनी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। विद्यावाहिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 8भ् का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने अनिल फ्0, इशान ख्8 और प्रिंगल अवस्थी के ख्क् रनों की बदौलत दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टूर्नामेन्ट में कुल 8 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

इससे पूर्व औपचारिक शुरुआत विद्यालय की अध्यक्ष सोनू सिंह राघव, प्रिंसिपल डॉ। सुजाता सिंह एवं आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी के कोच रोहित शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रिंसिपल डॉ। सुजाता सिंह ने खेल भावना की शपथ दिलाया। अध्यक्ष द्वारा खेल की औपचारिक शुरुआत शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर किया गया।

XXXXXXXXXXXX

आसिफ ने दौलत हुसैन को जिताया

मैन आफ द मैच आसिफ हुसैन की उम्दा गेंदबाजी और अमित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत दौलत हुसैन इंटर कालेज ने सोमवार को अपने मैदान पर लक्ष्य क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हराकर साबिरा बेगम अण्डर-क्म् क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।

टास जीतकर पहले खेलते हुए लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ने फ्क् ओवर में क्0म् रन बनाए। चन्द्रधर द्विवेदी ने फ्8, भरत यादव ने फ्ब् रन बनाए। आसिफ हुसैन ने ख्फ् रन देकर चार और सजल साहू ने ख्क् रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में दौलत हुसैन ने ख्0.भ् ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अमित शर्मा ने भ्ख्, जेब फरान ने फ्ख् रनो का योगदान दिया।