यह बात तो लगभग सभी इंडियन क्रिकेट प्रेमियों को पता होगी कि भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 1 नवंबर 2017 को इंडिया न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे हैं टी-20 सीरीज के पहले मैच के बाद क्रिकेट से सन्यास ले रहे हैं। इंडियन क्रिकेट जगत का यह जानदार खिलाड़ी तमाम मौकों पर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाने में अपना योगदान दे चुका है। आशीष नेहरा 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया के इंपॉर्टेंट मेंबर रहे हैं लेकिन इस से भी पहले साल 2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में हो रहे एक कड़े मुकाबले में मैच के दौरान केला खाकर ऐसी परफॉर्म दी थी जिसे देख कर भारत ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी भी उनके मुरीद बन गए थे।  



साल 2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच एक ग्रुप मैच खेला जा रहा था, जिसमें आशीष नेहरा ने वो कमाल किया जो हर क्रिकेट प्रेमी आज भी याद रखता है। सबसे खास बात यह है कि इस मैच से पहले नेहरा के टखने में जबरदस्त चोट लग गई थी और उनका पैर काफी सूज गया था। टीम यह मान रही थी कि वह खेल नहीं पाएंगे लेकिन नेहरा ने उस दिन दर्द सहते हुए मैदान पर ज्यादा जोरदार प्रदर्शन किया और सिर्फ 23 रन देकर इंग्लैंड टीम के छह विकेट बिखेर दिए। आपको बता दें कि आशीष नेहरा का यह प्रदर्शन उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है।

जब ‘नेहरा’ ने केला खाया फिर मुंह पिचकाया और 6 बल्लेबाजों को कर दिया धड़ाम!


कहानी नेहरा और उनके 8 कप्तानों की

जब केला खाकर चमकी नेहरा की किस्मत
डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे हैं इस ग्रुप मैच में इंडिया ने 250 रन बनाए थे और मैच की शुरुआती स्पेल में टीम इंडिया के बॉलर जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने इंग्लैंड को सिर्फ 28 रन देते हुए 2 विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद बॉल मिली आशीष नेहरा को जिन्हें वनडे क्रिकेट में डेब्यू किए हुए सिर्फ 2 साल हुए थे। इस मैच के दौरान एक नजारा देखने को मिला कि बॉलिंग शुरु करने से पहले आशीष नेहरा पार्थिव पटेल के पास गए। पार्थिव पटेल ने केला छीलकर उनके मुंह में खिलाया और उसके बाद वह बॉलिंग करने के लिए तैयार हुए। नेहरा ने इस मैच में पूरे 10 ओवर डाले और सिर्फ 26 रन देकर इंग्लैंड टीम के 6 बल्लेबाजों को धड़ाम कर दिया।

मैच में इंग्लैंड पर भारत की शानदार जीत के बाद सौरव गांगुली ने नेहरा को लेकर एक शानदार बात कही थी कि पिछले 2 दिनों से उसके टखने में सूजन थी लेकिन इसके बावजूद दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर उसने इतना शानदार गेम खेला और टीम को जीत दिलाई। इस मैच के दौरान नेहरा की गेंदबाजी कितनी सटीक थी कि बल्लेबाज खुद को ज्यादा देर तक क्रीज पर रोक ही ना सके।

 

बल्लेबाजों को निपटाने के बाद फेंका केले का छिलका
एक और खास बात यह है कि इस मैच में केला खाना आशीष नेहरा के बहुत काम आया। कई लोग बताते हैं कि 6 विकेट लेने के बाद आशीष नेहरा ने एक केले का छिलका निकालकर पिच के बगल में ही फेंक दिया। वैसे नेहरा यह छिलका पहले फेंक देते तो शायद लोग यही कहते हैं कि केले के छिलके पर फिसल कर 6 खिलाड़ी हुए धड़ाम लेकिन सच तो यह है कि नेहरा की गेंदबाजी ने वो कमाल दिखाया था, जो करना हर गेंदबाज की चाहत होगी। इस वीडियो में आप खुद देखिए कि केला और नेहरा का कमाल।

 

 

 

18 साल के करियर में नेहरा का 12 बार हुआ ऑपरेशन, टूटे पैर से खेला था वर्ल्डकप

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk