बेमूरी ने कर दिया जादू

अमेरिकी कंपनी आईगेट के सीईओ और प्रेसीडेंट अशोक वेमुरी ने डेढ़ साल के अंदर ही 120 करोड़ रुपये की व्यक्तिगत कमाई की है. इससे पहले अशोक वेमुरी इंफोसिस में काम कर रहे थे लेकिन इंफोसिस में उन्हें सीईओ की पोजिशन के लिए वेट करना पड़ रहा था. इसके बाद वेमुरी ने आईगेट ज्वॉइन कर लिया. लेकिन अपनी सूझ-बूझ और लगन से वेमुरी ने सिर्फ 1.5 साल में ही कंपनी की मार्केट वेल्यू को 1 अरब डॉलर से बढ़ाकर 3 अरब डॉलर कर दिया. इसके साथ ही वेमुरी ने कंपनी के कर्मचारियों में भी काम के प्रति लगन को पैदा किया. जब वेमुरी ने आईगेट को ज्वॉइन किया था तो उन्हें 13 लाख डॉलर सैलरी दी गई थी. इसके साथ ही दस लाख डॉलर बोनस भी दिया गया था. इसके अलावा वेमुरी के पास कंपनी के 4 लाख शेयर हैं जिनकी कीमत इस समय 1.97 करोड़ डॉलर यानी 120 करोड़ रुपये हो गई है.

वेल्यू एडिशन पर जोर

वेमुरी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जिस भी कंपनी में काम किया है वहां पर वैल्यू एडिशन करने की कोशिश की है. यह वैल्यू एडिशन कंपनी के बिजनेस मॉडल एवं कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के आउटपुट से संबंधित है. उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि पिछले 18 महीनों में आइगेट के शेयरहोल्डर्स के शेयर की वैल्यू बढ़ी है. अगर वेमुरी को मिलने वाले वेतन की तुलना उनके समकक्ष पेशेवरों से की जाए तो इंफोसिस सीईओ विशाल सिक्का को 70 लाख डॉलर की सैलरी मिलती है वहीं कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी के सीईओ फ्रांसिस्को डिसुजा को 1.1 करोड़ डॉलर मिलते हैं. ज्ञात हो कि कैपजेमिनी ने आईगेट को 4 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk