- फोम का जलता लिक्विड कैमिकल गिरने से हुआ था हादसा

- हादसे में मारा गया था फरीदपुर के गांव सुकुटिया सिंगावारी का धर्मेद्र

BAREILLY:

अशोका फोम की फैक्ट्री में 30 अप्रैल को लगी आग की चपेट में आने से धर्मेद्र की हुई मौत की खबर श्रम विभाग अनजान है। यूं कहे फैक्ट्री के मालिक ने अपनी गर्दन बचाने के लिए सारी घटना को फैक्ट्री के अंदर ही दफन कर दिया। जैसे-तैसे कर सच्चाई फैक्ट्री के बाहर निकली है, तो सभी मामले को एक बार फिर दबाने के लिए हर हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। ताकि, फैक्ट्री में पार्ट टाइम जॉब करने वाले बीबीए के छात्र धर्मेद्र की मौत के गुनाह से बच सकें।

श्रम विभाग को नहीं जानकारी

इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी श्रम विभाग को इस बात की भनक तक नहीं लग सकी हैं हालांकि, जब आई नेक्स्ट ने अधिकारी को वाकया बयां किया तो अधिकारी एक्शन लेने की बात कहने लगे। अधिकारियों का कहना था कि इस मामले में पीडि़त को शिकायत दर्ज करानी चाहिए। ताकि मामले की जांच की दोषी लोगों पर कार्रवाई की जा सके। पीडि़त परिजनों को मुआवजा और श्रम एक्ट के तहत फर्म ओनर के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जा सके।

मामले की जानकारी मुझे नहीं हैं। पीडि़त पक्ष को आगे आना चाहिए। ताकि, मामले की जांच कर कार्रवाई की जा सके।

रोशन लाल, उप श्रम आयुक्त