टीम की रन गति पर अंकुश
भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरे अनऑफिशल टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ी। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 68.5 ओवर में 135 रन पर आउट कर दिया।  इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन से ही उनकी टीम को जीत हासिल हुई। सबसे खास बात तो यह है कि इस टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम की रन गति पर अंकुश लगाने की रणनीति को मजबूती से अपनाती दिखी। ऐसे में इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर काफी खुश हैं। 23 रन देकर दो विकेट लेने वाले एश्टन एगर का कहना है कि उन्हें तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने विराट कोहली का विकेट लिया। विराट कोहली का कीमती विकेट हासिल कर बहुत खुशी महसूस हो रही है।

पंसदीदा बल्लेबाज का विकेट
इतना ही नहीं इस ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर का कहना है कि वह किसी विद्वेष की भावना से नहीं खुश हैं, बल्कि विराट कोहली उनके  पसंदीदा खिलाडि़यों में शामिल हैं। उन्हें विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना बेहद पसंद हैं। उनका कहना है कि ऐसे में वह क्या कोई भी स्िपनर हो, अगर उसे अपने पंसदीदा बल्लेबाज का विकेट मिलेगा तो वह बेहद खुश होगा। इसके साथ एश्टन एगर ने पिच का भी जिक्र किया। उनका कहना है कि इस बार पिच काफी धीमी है। पहले टेस्ट की तुलना में इस पिच में थोड़ा अधिक उछाल है, लेकिन हमारी टीम ने पहले ही तैयारी कर ली थी कि इस बार बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देने हैं। उन्हें एक एक रन के लिए काफी मेहनत करानी है।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk