भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुक़सान पर 264 रन बनाए.

बांग्लादेश के फतुल्लाह में चल रहे इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

भारत का पहला विकेट 33 रन पर गिर गया था, जब सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा सिर्फ़ 13 रन बनाकर आउट हो गए.

उसके बाद कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. दोनों ने बिना किसी दबाव के श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 97 रन जोड़े.

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में बेहतरीन शतक लगाने वाले कप्तान कोहली इस बार 48 रन ही बना सके.

दुर्भाग्यशाली धवन

एशिया कप: भारत ने रखा 265 रनों का लक्ष्य

अज़िंक्य रहाणे इस बार ज़्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए और 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा.

शिखर धवन दुर्भाग्यशाली रहे और 94 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का भी लगाया.

इसके बाद भारत के विकेट लगातार गिरते रहे. रायुडू ने 18 रन बनाए, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

रवींद्र जडेजा 22 और मोहम्मद शामी 14 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से अजंता मेंडिस ने चार और सेनानायके ने तीन विकेट लिए.

भारत और श्रीलंका एशिया कप में अपना पहला मैच जीत चुके हैं. भारत ने बांग्लादेश को और श्रीलंका ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को मात दी थी.

भारत का अगला अगला मैच पाकिस्तान  के साथ २ मार्च को खेला जायेगा.

International News inextlive from World News Desk