यूएई को संकट में
बांग्लादेश को पहले ही ओवर में सफलता मिल जाती, लेकिन तस्कीन की गेंद पर सरकार ने मुस्तफा का कैच छोड़ा। अल अमीन ने मोहम्मद कलीम (0) को मिडऑन पर मुर्तजा के हाथों झिलवाया। मुस्तफा (18) अच्छा खेल रहे थे और मुर्तजा ने उन्हें थर्डमैन पर रहमान के हाथों झिलवाकर टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। मुर्तजा ने शैमान अनवर (1) को पैवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद मुस्ताफिजुर रहमान ने लगातार दो गेंदों पर मोहम्मद शहजाद (12) और स्वप्निल पाटिल (0) को आउट कर यूएई को संकट में डाल दिया।

जुझारू पारी खेली
इसके बाद महमदुल्लाह ने जावेद (3) और सकलैन हैदर (2) को चलता किया। शाकिब ने फहद तारिक को खाता भी नहीं खोलने दिया। मोहम्मद उस्मान ने 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। तस्कीन ने उन्हें पैवेलियन भेजा। तस्कीन ने अहमद रजा को आउट कर मेहमान टीम की पारी को समेटा। मो. नाविद 8 रनों पर नाबाद रहे। मुर्तजा, मुस्ताफिजुर, महमदुल्लाह और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट लिए। यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सौम्या सरकार जीवनदान का लाभ नहीं उठा पाए और 21 रन बनाकर शहजाद के शिकार बने।

दूसरा झटका दिया
मुस्तफा ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया जब उन्होंने शब्बीर रहमान (6) को तारिक के हाथों झिलवाया। मिथुन 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाने के बाद रन आउट हुए। नाविद ने मुश्फिकुर रहीम (4) को विकेटकीपर पाटिल के हाथों झिलवाकर टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।कप्तान जावेद ने लगातार दो गेंदों पर शाकिब अल हसन (13) और नुरूल हसन (0) को आउट कर घरेलू टीम को करारे झटके दिए। मशरफे मुर्तजा खाता खोले बिना पैवेलियन लौटे। महमदुल्लाह 36 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि तस्कीन 1 रन बनाकर अंतिम गेंद पर रन आउट हए। जावेद और नाविद ने 2-2 विकेट लिए।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk