भारत के 304 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम 254 रन बनाकर आउट हो गई. श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. सचिन तेंदुलकर एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन बल्लेबाजी की. दोनों ने अपने शतक भी पूरे किए. दोनों का ये वनडे में 10वाँ शतक था.

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 205 रनों की अहम साझेदारी भी की. इन दोनों के आउट होने के बाद पिच पर पहुँचे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 26 गेंदों पर 46 रन बना डाले. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 304 रन बनाए.

जवाब में श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत नहीं की और तिलकरत्ने दिलशान सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद कप्तान महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने शानदार पारी खेली. जब तक वे पिच पर थे, तब तक ऐसा लग रहा था कि मैच श्रीलंका की मुट्ठी में है, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद रन गति भी कम हुई और लगातार विकेट भी गिरते रहे.

जयवर्धने ने 78 और संगकारा ने 65 रन बनाए. इरफान पठान ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 32 रन देकर चार विकेट लिए. विनय कुमार और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए. भारत का अगला मैच 16 मार्च को मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ होगा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk