पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकटों के नुकसान पर 262 रन बनाए। लेकिन उसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 241 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम की शुरूआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और नजीमुद्दीन ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की।

45 के स्कोर पर नजीमुद्दीन 30 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। तमीम इकबाल 64 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बांग्लादेश की विकेट गिरती रही और एक समय 135 रन के स्कोर पर उनके पांच बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे।

शाकिब अल हसन और नासिर हुसैन ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन नासिर हुसैन के आउट होने के बाद बांग्लादेश के लिए रास्ता कठिन हो गया। 241 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आखिरी विकेट गिरी जब शाकिबुल हसन 64 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें उमर गुल ने बोल्ड कर दिया।

उमर गुल ने कुल तीन विकेट लिए जबकि शाहिद आफ्रिदी, सईद अजमल और मोहम्मद हफीज को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने की दावत दी।

पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज़ों मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने काफी बेहतरीन शुरूआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की।

पाकिस्तान की पहली विकेट नासिर जमशेद के रूप में गिरी जब वो 54 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उसके बाद यूनुस खान मैदान में आए लेकिन वो केवल 12 रन बना कर आउट हो गए।

169 रन के स्कोर पर पाकिस्तान की तीसरी विकेट गिरी जब मोहम्मद हफीज 89 के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। उसके बाद पाकिस्तान की विकटें तेजी से गिरती रही और एक समय 41.2 ओवर में 198 के स्कोर पर पाकिस्तान की सात विकेट गिर चुकी थी।

लेकिन उसके बाद उमर गुल और सरफराज अहमद ने आठवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान के स्कोर को 250 रन तक पहुंचा दिया।

उमर गुल ने केवल 25 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। सरफराज अहमद 19 रन और सईद अजमल आठ रन बनाकर नॉट आउट रहे। इस तरह पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य रखा।

बांग्लादेश की ओर एस हुसैन ने तीन और शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए। मंगलवार को भारत अपना पहला मैच खेलेगा।

International News inextlive from World News Desk