सम्मानजनक स्कोर तक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन (1) और रोहित शर्मा (16) जल्दी पैवेलियन लौटे। दोनों को नुवान कुलसेकरा ने आउट किया। इसके बाद विराट ने सुरेश रैना (25) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय (54 रन) साझेदारी की। यहां से लगा कि भारत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगा कि तभी शनाका ने रैना को मिडऑफ पर कुलसेकरा के हाथों झिलवा दिया। हालांकि युवी ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 18 गेंद में तीन चौके व इतने ही छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। परेरा ने फाइन लेग पर कुलसेकरा के हाथों झिलवाकर युवी की पारी का अंत किया। हार्दिक पांड्या (2) को रंगना हेराथ ने क्लीन बोल्ड किया।  इससे पहले चमारा कापुगेडरा (30) और मिलिंदा सिरिवर्धना (22) ने श्रीलंका को खराब शुरुआत से उबारकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

कापुगेडरा का शानदार कैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करना श्रीलंका को भारी पड़ा। चांदीमल (4), दिलशान (18), मैथ्यूज (18) और शनाका (1) कुछ खास नहीं कर पाए। संकट की स्थिति में फंसी श्रीलंका को मिलिंदा सिरिवर्धना (22) और चमारा कापूगेडरा ने संभाला। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 31 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की। अश्विन ने सिरिवर्धना को लांग ऑन पर रैना के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। जसप्रीत बुमराह ने कापुगेडरा (30) को अपना शिकार बनाया। हार्दिक ने डीप कवर्स पर कापुगेडरा का शानदार कैच पकड़ा। थिसारा परेरा ने 6 गेंदों में 17 रन बनाकर श्रीलंका को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया, लेकिन अश्विन ने स्टम्पिंग कराकर उन्हें पैवेलियन भेजा। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। आशीष नेहरा को एक विकेट मिला।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk