इसका गोल्ड मेडल चीन और सिल्वर दक्षिण कोरिया के खाते में
इस कॉम्पटीशन का गोल्ड मेडल चीन के जबकि सिल्वर मेडल दक्षिण कोरिया के खाते में गया. चीन की झांग मेंगयूआन ने 202.2 स्कोर के साथ सोने के तमगे पर निशाना लगाया, जबकि जुंग जीहाए कुछ ही अंतर से पीछे रह गईं और उनका स्कोर 201.3 रहा.

एशियन गेम्‍स: पहले ही दिन जीतू राय और श्‍वेता ने किया देश का सिर ऊंचाचीनी महिलाओं को मिला पहला स्थान
इससे पहले चीनी महिलाओं ने 10 मीटर एयर पिस्टल के टीम कॉम्पटीशन में पहला स्थान हासिल करते हुए 17वें एशियाई खेलों का पहला गोल्ड मेडल जीता. गुओ वेंजुन, झांग मेंगयूआन और झोउ किनग्यूआन ने शनिवार को चीन के लिए यह कामयाबी हासिल की. 2002 के बाद यह लगातार चौथा मौका है, जब चीन ने एशियाई खेलों का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

दो बार की ओलंपिक चैंपियन ने फिर बनाए बेहतरीन स्कोर
दो बार की ओलंपिक चैंपियन (2008 और 2012) गुओ, झांग और झोउ ने 1,146 स्कोर बनाया. चीनी ताइपे ने पांच अंक से पीछे रहते हुए दूसरा स्थान जबकि मंगोलिया ने 1,140 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. मेजबान दक्षिण कोरिया चौथे स्थान पर रहा.

Hindi News from Sports News Desk