एशियाड में भारत को मिला पहला गोल्ड

एशियाई खेलों में भारत को पहला गोल्ड निशानेबात जीतू रॉय ने दिलाया. उत्तरप्रदेश के रहने वाले जीतू रॉय ने ऐशियाड में हतप्रभ करने वाला प्रदर्शन करके देश को पहला गोल्ड दिला दिया. गौरतलब है कि जीतू पिछले काफी समय से लखनऊ में रहकर प्रैक्टिस कर रहे थे. जीतू ने इंचियोन - साउथकोरिया में हो रहे एशियाड में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भाग लिया और गोल्डमेडल जीता.

यूपी सीएम ने दी बधाई और इनाम

जीतू रॉय को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बधाई दी है. उन्होनें कहा कि जीतू ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रौशन किया है. इसके साथ ही यूपी सीएम ने कहा कि रॉय ने यह अचीवमेंट अपनी लगन, टैलेंट और मेहनत के दम पर हासिल किया है. इसके लिए यूपी सरकार उन्हें 50 लाख रुपये के पुरुस्कार देगी. इसके साथ ही उन्होनें कहा कि इससे देश और प्रदेश के युवाओं के खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके अपना नाम रोशन करने की प्रेरणा मिलेगी.

ग्लासगो में मिला गोल्ड मेडल

जीतू रॉय पिछले कुछ समय से टॉप फॉर्म में चल रहे हैं और वे ज्यादातर खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले जीतू ने विश्व चैंपियनशिप की 50 मीटर पिस्टल कंपटीशन में रजत पदक जीता था. इसके साथ ही उन्होनें ग्लासगो में हुए कॉमनवैल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीता था.

Hindi News from Sports News Desk