तस्वीर सामने आते ही पहचाना गया

दुनिया में खेलों को लेकर भले ही खुला माहौल हो, लेकिन ईरान में आज भी कड़े नियम-कानून हैं। इसका ताजा उदाहरण बुधवार को देखने को मिला जब एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के एक महिला मैच में पुरुष को देखकर उसे बाहर निकाल दिया। जो आदमी यह मैच देख रहा था, वो कोई और नहीं बल्िक थाईलैंड पुरुष कबड्डी टीम का कोच है। कोच का नाम गुप्त रखा गया है लेकिन उसकी तस्वीर कैमरे में कैद हुई जिसे देखने के बाद ही ईरान की कबड्डी फेडरेशन ने उस पर बैन लगा दिया।

महिला कबड्डी मैच देखने का इतना शौक चढ़ा,बन गया आदमी से औरत

महिला मैच देखने को किसी पुरुष को नहीं इजाजत

यह कोच एक बार नहीं बल्िक दो बार महिला मैच में घुस चुका था। एक बार उसने सिर पर काले रंग का हिजाब पहन रखा था ताकि लोग उसे औरत समझें। वहीं दूसरे मैच में उसने सिर पर टॉवेल लपेट लिया, इसलिए किसी को भनक तक नहीं लगी कि मैच देख रहा शख्स महिला नहीं पुरुष है। आपको बता दें कि ईरान एक मुस्लिम राष्ट्र है, यहां पर पहनावे से लेकर खेल तक सभी के लिए कानून है। यहां किसी भी पुरुष को चाहें वो कोच हो, मीडिया पर्सन या अन्य कोई आदमी, महिला मैच के दौरान घुसने की इजाजत नहीं होती। ईरानी फेडरेशन के प्रवक्ता अबुजर ने कहा कि, जिस कोच ने यह नियम तोड़ा है उसे माफी मांगनी होगी।'