- इकोनॉमिक्स बुक में जल्द ही इनकम टैक्स टॉपिक चैप्टर जुड़ेगा

-न भरने के लिए क्या हो सकता है नुकसान

मेरठ। अब सीबीएसई के स्टूडेंट्स को इनकम टैक्स के बारे में भी जानकारी मिलेगी। क्योंकि अब सीबीएसई की इकोनॉमिक्स बुक में जल्द ही इनकम टैक्स टॉपिक चैप्टर जुड़ने वाला है। सीबीएसई के नए सत्र में बुक्स में ये चैप्टर स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा।

क्या होता है इनकम टैक्स

सीबीएसई की बुक्स में बच्चों को इनकम टैक्स के बारे में डिटेल से समझाया जाएगा। देश के आर्थिक विकास के लिए यह कैसे मददगार होता है। इनकम टैक्स किससे और क्यों लिया जाता है। इस चैप्टर से कम से कम छह नम्बर के सवाल एग्जाम में पूछे जाएंगे।

वर्जन

बेहतर हो भविष्य

सीबीएसई के अनुसार अगर स्टूडेंट्स को अगर इनकम टैक्स के बारे में नॉलेज होगी तो वो आने वाले समय में टैक्स जरुर पे करेंगे।

डॉ। पूनम देवदत्त, सीबीएसई काउंसलर

जरुरी है नॉलेज लेना

मेरे हिसाब से हमें हर चीज की प्रैक्टिकल नॉलेज भी होनी चाहिए। इसके साथ ही बुक्स में अपडेट ही होने चाहिए। ताकि हमें आगे फायदा हो।

अंकित

बहुत अच्छा फैसला है इनकम टैक्स एक रोचक टॉपिक है। इसे पढ़ने में खूब मजा आएगा। मैं तो इको ही लेने वाला हूं।

अपूर्व

आजकल इसी तरह के टॉपिक्स को पढ़ने में मजा आता है। क्योंकि पुराने टॉपिक्स का अब इतना यूज नहीं है जो बुक्स में है।

अर्पित

अगर बुक्स में कुछ अपडेट हो रहा है तो बहुत अच्छा है। क्योंकि इनकम टैक्स टॉपिक ऐसा है जिसकी नॉलेज की हमे जरुरत है।

देवांश