भाजपा मोहल्ला वार निकाय चुनाव के लिए करेगी प्रचार, टीमें गठित

>BAREILLY: प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ 325 सीटें जीतने के बाद भाजपा ने निकाय चुनाव जीतने पर भी निगाह है। तीन महीने बाद होने वाले निकाय चुनावों के लिए भाजपा ने विस चुनाव की जीत का फॉर्मूला ही अपनाने पर जोर दिया है। पार्टी निकाय स्तर पर भी 2014 लोस चुनाव और 2017 विस चुनाव के प्रदर्शन को दोहराना चाहती है। इसके लिए पार्टी ने मोहल्ला वार घर-घर प्रचार करने और मतदाताओं को खुद से जोड़ने की प्लानिंग की है। इसके लिए शहर व पंचायत स्तर पर टीमों का गठन शुरू हो गया है। पार्टी मतदाताओं को केन्द्र व राज्य सरकार से मिलने वाले बजट व योजनाओं का फायदा बताकर वोट बटोरने पर भी जोर देगी।

सर्वे के बाद उम्मीदवार

पार्टी निकाय स्तर पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने और शहर में अपना मेयर बनाने को लोस चुनाव व विस चुनाव की कामयाबी को भुनाना चाहती है। नगर निगम में भाजपा के महज 26 पार्षद हैं। इसमें इजाफा करने को पार्टी वार्ड स्तर पर अपने उम्मीदवारों का चयन कसौटी पर परखकर करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे होगा। कर्मठ, ईमानदार व काम करने वाले सदस्य ही उम्मीदवार बनेंगे। इसके लिए वार्ड में उनकी छवि व कामकाज का बैकग्राउंड भी देखा जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजना व मिलने वाले बजट से शहर को होने वाले फायदे के बारे में पार्टी चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करेगी।