-विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक

>BAREILLY:

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एडीएम एफआर मनोज कुमार की अध्यक्षता में ट्यूजडे को कलेक्ट्रेट में एक बैठक का आयोजन हुई। इस दौरान मतदान स्थलों के सम्भाजन के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संशोधित मतदान की सूची राजनैतिक दल के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं।

तो किया जा सकेगा समायोजित

एडीएम एफआर मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने प्रत्येक मतदान स्थल पर वोटर की अधिकतम संख्या 500 तक रखे जाने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। 1500 से अधिक वोटर वाले ऐसे मतदान स्थल जहां उसी मतदान केंद्र पर अन्य पोलिंग बूथ भी है और उन पोलिंग बूथों में वोटर की संख्या अपेक्षाकृत कम है, तो इस सम्भावना और विकल्प पर भी विचार कर लिया जाये कि नये मतदान स्थल बनाए बिना वर्तमान पोलिंग बूथों पर ही वोटर को समायोजित कर दिया जाए।

मतदान स्थल के संबंध में आपत्तियां प्राप्त करने की डेट 1 जुलाई है। प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिये जाने की डेट 8 जुलाई रखी गयी है। विधानसभा क्षेत्रवार रिपोर्ट सहित मतदान स्थलों की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को उपलब्घ कराने की अंतिम डेट 11 जुलाई है। ट्यूजडे को हुई बैठक में शहर विधायक अरुण कुमार, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर राजेश कुमार मिश्रा मौजूद रहे।