तीन बेहतरीन रंगों में है फोन
आसुस कंपनी के मुताबिक यह जेनफोन सी जेनफोन फोर से काफी हद तक मैच करता है. यह आसुस के जेनफोन फोर की जगह को रिप्लेस करेगा. डबल सिम वाले जेनफोन सी की स्क्रीन 4.5 इंच की है. यह 4.5 इंच की 854 x 480 पिक्सल वाली FWVGA IPS डिस्प्ले है. आसुस का यह जेनफोन सी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर सपोर्ट करेगा. सबसे खास बात तो यह है कि जेनफोन फोर की तरह ही इसमें ड्युअल कोर हाइपर थ्रेडेड इंटेल एटोम Z2520 दिया गया है और जेनफोन फोर की तरह ही 1GB रैम भी दी गई है. कंपनी ने फोन के कलर्स काफी बेहतरीन दिए हैं. यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में उपलब्ध होगा.

फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया
जेनफोन सी में 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से करीब 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी अच्छा है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है. जिसमें मास्टर टेक्नोलॉजी के जरिये काफी अच्छी पिक्चर्स आएंगी. इसके साथ ही इसमें VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 2100mAh की है. अगर इस फोन की कनेक्िटविटी की बात करें तो इसमें थ्री जी, वाई फाई, ब्लूटुथ, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट करेगा. अभी कंपनी भारत में इस फोन की लॉन्िचंग कब तक करेगी. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

ZenFone C

Sim

dual-SIM

Display

4.5-inch FWVGA display

Memory

8GB of internal storage

Connectivity

3G, Wi-fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, A-GPS, GLONASS and microUSB port

Camera

5 megapixel rear camera and a VGA

OS

Android 4.4.2 KitKat

CPU

2 cores, 4 threads, 1MB cache

GPU

...

Battery

2100mAh

Price

approximately  Rs. 6,000

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk