जल्द किटकैट होगा अपडेट
आसुस का पैडफोन मिनी एंड्रायड के 4.3 जेली बीन वर्जन पर आसुस के जैन यूआई के साथ काम करता है. आसुस कंपनी का कहना है कि बहुत जल्द ही पैडफोन मिनी पर 4.4 किटकैट अपडेट उपलब्ध करवाने की योजना है. अगर इस स्मार्ट मिनी पैड फोन के फीचर्स की बात करें तो पैडफोन मिनी में 480x800 पिक्सेल वाली आईपीएस डिस्प्ले और 7 इंच की 1280x800 पिक्सेल की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. जो इसे दूसरे मिनी पैड फोन्स से अलग करता है. पैडफोन मिनी ड्यूल सिम ऑप्शन के साथ आता है. इसमें इंटेल का 1.6जीएचजेड इंटेल एटम Z2560 प्रोसेसर 1 जीबी की रैम के साथ दिया गया है.

8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा
आसुस के इस डिवाइस में स्मार्टफोन के साथ 1,170 और डॉक के साथ 2,100 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके अलावा आसुस के इस डिवाइस में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी है जो 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस पैडफोन मिनी में 8 मेगापिक्सेल का f/2.0 वीएसआई रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है. आसुस के रीजनल हेड व दक्षिण एशिया एंड कंट्री के मैनेजर, पीटर चांग का कहना है कि पैडफोन मिनी आज ही बाजार में लॉन्च हो गया है. हमारा यह मिनी पैडफोन लोगों को बहुत पसंद आएगा. हम जो वादा करते है वह चीजें अपने ब्रांड मे देते हैं. इसके साथ्ा पूरा प्रयास होगा कि यह आगे भी ग्राहकों के पास आसानी से पहुंचे.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Asus PadFone Mini

Sim

Micro-GSM

Display

Tablet with a 7-inch WXGA IPS

Memory

1GB of LPDDR2 RAM

Connectivity

GPRS, EDGE, 4G, 3G, Wifi, Bluetooth, USB

Camera

 8MP 'PixelMaster' rear

OS

Android 4.3 Jelly

CPU

1.6GHz dual-core Intel Atom Z2560

GPU

Battery

2,100mAh battery

Price

Rs. 15,999



Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk