गुसिऑन की जोड़ी से सामना करेगी
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी तथा लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोडियों ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स में एक-एक कदम आगे बढ़ाया है. सानिया और ब्रूनो सोरेस की जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में मेक्सिको के सैंटियागो गोंजालेज और अमेरिका की अबिगैल स्पीयर्स की जोड़ी को 93 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 7-5, 6-7 (3), 10-8 से हरा दिया. अब इनकी जोड़ी तीसरे दौर में अब स्लोवाकिया की एंड्रेजा क्लेपक व ऑस्ट्रेलिया की क्रिस गुसिऑन की जोड़ी से सामना करेगी.

1 घंटे से कम का समय लगा
वहीं दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में पेस की जोड़ी ने भी कमाल किया. पेस ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टीना हिंगिस के साथ दूसरे दौर के मुकाबले में पाब्लो आंदूजार और अनाबेल मेडिना गैरिग्वेज की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 6-3, 6-1 से हरा दिया. इनकी जोड़ी अब क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की हाओ चिंग चान व इंग्लैंड के जेमी मरे की जोड़ी और चेक गणराज्य की एंद्रीया हलावकोवा व ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंदर पेया की जोड़ी के बीच होने वाले दूसरे दौर के मैच की विजेता जोड़ी से भिड़ेगी. पेस-हिंगिस की जोड़ी को यह मैच जीतने में 1 घंटे से कम का समय लगा. उन्होंने मैच के दौरान 16 की अपेक्षा 26 विनर्स लगाए.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk