-शहर के अधिकतरर ATM हो हुए कैशलेस, लटक रहा है नो कैश का बोर्ड

-डीजे आई नेक्स्ट के रिएलिटी चेक में सामने आया सच, कैश न मिलने से पब्लिक हो रही परेशान

Scene-1

रेवड़ी तालाब के पास एसबीआई का एटीएम खुला तो रहा लेकिन कैश खत्म था। मौजूद गार्ड ने बताया कि कैश कब आएगा कोई कंफर्म नहीं।

स्ष्द्गठ्ठद्ग-2

रविंद्रपुरी-विजया मोड़ के पास केनरा बैंक के एटीएम में कैश नहीं होने के कारण शटर गिरा मिला। यह स्थिति यहां पिछले तीन चार दिनों से देखी जा रही है।

स्ष्द्गठ्ठद्ग-3

सबसे व्यस्ततम मार्केट में शुमार चेतगंज स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के बाहर 'मशीन आउट ऑफ सर्विस' का बोर्ड टंगा हुआ मिला। देखते ही देखते कई कस्टमर्स बैरंग लौट गए।

यह तीनों सीन्स तो महज एक बानगी भर हैं। शहर के अधिकतर एटीएम कंगाल हो गए हैं। कहीं नो कैश का बोर्ड टंगा हुआ है तो कहीं मशीन आउट आफ सर्विस का बोर्ड लटका मिला। मंगलवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने आधा दर्जन एटीएम की पड़ताल की तो यही सामने आया कि कदम कदम पर एटीएम खाली हो गए हैं। शहर में कैश की जबरदस्त क्राइसिस हो गई है। कैश के लिए पब्लिक एक से दूसरे एटीएम तक भटक रही है। ज्यादातर एटीएम से निराश होकर ही लौटना पड़ रहा है।

पब्लिक का बढ़ा टेंशन

शहर में बड़ी संख्या में लोग रुपयों के लिए एटीएम पर निर्भर हैं। लेकिन इन दिनों खाली पड़े एटीएम उनका टेंशन बढ़ा दे रहे हैं। बच्चों के स्कूल में एडमिशन, यूनिफॉर्म, एजुकेशन मैटीरियल के लिए लोगों को रुपये नहीं मिल रहे हैं। रोजमर्रा के खर्च के लिए भी रुपयों की किल्लत हो रही है। वेडिंग सीजन स्टार्ट होने के साथ ही इसकी तैयारी में लगे परिवार भी रुपयों के लिए परेशान हो रहे हैं।

एक नजह

550

एटीएम्स हैं डिस्ट्रिक्ट में

125

यूबीआई के एटीएम

138

एसबीआई के एटीएम

287

अदर बैंक के एटीएम

70

परसेंट पब्लिक करती है एटीएम यूज

एक एटीएम की कैपिसिटी

100 के नोट के पांच लाख रुपये

500 के नोट के दस लाख रुपये

2000 के नोट के 40 लाख रुपये

आई कनेक्ट

सिटी के ज्यादातर एटीएम कैश विहीन हैं। कई जगहों पर भटकने के बावजूद कैश नहीं मिल रहा है।

हिमांशु श्रीवास्तव, लहुराबीर

कार्ड तो बैंकों ने दे दिया पर एटीएम जब जाइए तब खराब ही मिलता है। दो दिनों से कैश तो मिल ही नहीं रहा है। कई एटीएम देख आया हूं।

पवन कुमार, लंका

चेतगंज एरिया में कई एटीएम बंद चल रहे हैं। तीन चार एटीएम का चक्कर लगाए तब जाकर कैश मिला। अभी न जाने के कब हालात सुधरेंगे।

धनंजय राय, चेतगंज

कैश की बहुत जरूरत थी। सुबह से कई एटीएम घूम आया पर रुपये नहीं मिले। यही स्थिति हर एरिया में बनी हुई है।

अभय प्रताप सिंह, पहडि़या

काफी दौड़भाग के बाद नदेसर स्थित एटीएम से कैश निकला। मगर, अधिकतर एटीएम जवाब दे चुके हैं। हिमांशु गिरी, नदेसर

लहुराबीर से चेतगंज, नई सड़क तक गए लेकिन एक भी एटीएम से पैसा नहीं निकला। लक्सा पर पहुंचे तब जाकर रुपये मिल पाए।

विजेंद्र चौबे, लहुराबीर