मेला क्षेत्र में लगेंगे एटीएम, वाई-फाई जोन बनेगा संगम क्षेत्र

dhruv.shankar@inext.co.in

ALLAHABAD: संगम की रेती पर इस बार आस्था के साथ सुविधाओं का भी 'मेला' लगेगा। मेला क्षेत्र में यदि आपको कैश की जरूरत है तो शहर का चक्कर काटने के बजाए क्षेत्र में ही आपकी यह जरूरत पूरी हो जाएगी। क्योंकि प्रशासन ने संतों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में एटीएम लगाने का फैसला लिया है। पूरे मेला क्षेत्र में विभिन्न बैंकों के 13 एटीएम लगाए जाएंगे। सुविधाओं की फेहरिस्त यहीं खत्म नहीं होती। इस बार संपूर्ण संगम क्षेत्र वाई-फाई जोन में रखा जाएगा। लोग हेलिकॉप्टर व एयर बैलून से तंबुओं की नगरी का नजारा भी ले सकेंगे। मेला के फेसबुक पेज पर क्षेत्र की हर गतिविधि की तस्वीर व वीडियो देख सकेंगे तो एफएम 94.5 पर सीधा प्रसारण भी सुन सकेंगे।

प्रशासन ने साधा बैंकों से सम्पर्क

मेला प्रशासन ने एटीएम की सुविधा देने के लिए बैंकों से सम्पर्क किया है। बैंकों ने भी सुविधा देने के लिए सहमति दे दी है। पहले स्नान पर्व से मेला क्षेत्र में एटीएम की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। जन सुविधा के लिए तीन मोबाइल एटीएम और दस माइक्रो एटीएम रखे जाएंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहाबाद बैंक की ओर से पांच-पांच माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की जाएगी।

मोबाइल एटीएम पर फोकस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के एक-एक मोबाइल एटीएम मेला क्षेत्र में 24 घंटे भ्रमण करेंगे। इससे हर एरिया के कल्पवासियों व संतों को इसका लाभ मिल सकेगा।

- कल्पवासियों की दिक्कत

को देखते हुए बैंक के अधिकारियों से बात की गई है। मेला अवधि में दस माइक्रो और तीन मोबाइल एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इसके अलावा भी कई अभिनव प्रयोग किए गए हैं।

आशीष कुमार मिश्र, प्रभारी मेला अधिकारी

मेले में एटीएम व्यवस्था

बीओबी के माइक्रो एटीएम - 5

इलाहाबाद बैंक के माइक्रो एटीएम - 5

एसबीआई के मोबाइल एटीएम-1

पीएनबी के मोबाइल एटीएम-1

आईसीआईसीआई के मोबाइल एटीएम-1

प्रथम स्नान पर्व से मिलेगी सुविधा

सुविधाओं के मेले पर एक नजर

-श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु कक्ष की स्थापना

- संपूर्ण संगम क्षेत्र होगा वाई-फाई जोन

-स्वीप मशीन से नदी से खींची जाएगी पूजन सामग्री

हेलीकॉप्टर व एयर बैलून से दिखाएंगे तंबुओं की नगरी

कुल्हड़ में ले सकेंगे चाय की चुस्की का आनंद

- बायो टॉयलेट, यूरिनल यूनिट से मेले में दिखेगी स्वच्छता

दस प्रतिशत अधिक एलईडी बल्ब से रौशन होगा मेला

मेले के फेसबुक पेज पर दिखेगी क्षेत्र की हर गतिविधि की झलक

फैक्ट फाइल

मेला क्षेत्र में लगेंगे कुल 13

एटीएम की संख्या

मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को मिलेगी तीन मोबाइल एटीएम की सुविधा

दस माइक्रो एटीएम भी पूरी करेंगे श्रद्धालुओं की कैश की जरूरत