-लंका में हुए एटीएम कैशवैन लूट कांड का मास्टर माइंड अरेस्ट

-बनारस पुलिस व क्राइम ब्रांच ने तमिलनाडु के त्रिचुरापल्ली से किया गिरफ्तार

-बैंक के शिवपुर ब्रांच में जमा किए थे लूट के रुपये

लंका पर हुए एटीएम कैश वैन लूटकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लूटकांड के मास्टर माइंड अरुण कुमार को तिरुपति, आंध्र प्रदेश से अरेस्ट कर लिया है। चार अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही। दस अप्रैल को लंका थाना एरिया के एटीएम में कैश भरने के दौरान कैश वैन से उचक्कों ने बैग में भरे 26 लाख 50 हजार रुपये उड़ा दिए थे। पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद घटना में शामिल चार बदमाशों को मुगलसराय रेलवे स्टेशन से अरेस्ट कर उनके पास से नौ लाख पचास हजार रुपये बरामद किया था। घटना में शामिल 11 अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम कोलकाता से दक्षिण भारत तक छापेमारी कर रही है। इस कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने तमिलनाडु के त्रिचुरापल्ली से मास्टर माइंड अरुण कुमार को दबोच लिया। उससे मिली जानकारी पर शिवपुर स्थित बैंक में जमा लूट के सात लाख तीस हजार रुपये भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने हवाई जहाज से देश से कई हिस्से में यात्राएं की।

बैंक से मिला सुराग

शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में एसएसपी आरके भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि घटना के दूसरे दिन शहर के बैंकों की जांच कराई गई तो पता चला कि शिवपुर स्थित बैंक के ब्रांच में आरोपी ने सबसे ज्यादा रुपये जमा किए। अनुरोध के बाद मैनेजर ने रुपये की निकासी पर रोक लगा दिया। बाद में आरोपी ने मैनेजर से संपर्क किया तो उसने उसकी पूरी जानकारी जुटा ली। तत्काल पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने फ्लाइट से त्रिचुरापल्ली पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि घटना में सहयोग के लिए बैंक मैनेजर को पुरस्कृत किया जाएगा। कैश वैन लूटकांड में अब तक पुलिस ने लगभग 17 लाख की रिकवरी कर ली है। आठ लाख की रिकवरी बाकी है। रिकवरी के साथ अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को लगाया गया है।