GORAKHPUR: चौरीचौरा एरिया के फुटहवा इनार चौराहे पर लगी एटीएम पर जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदल कर एकाउंट से 24 हजार रुपये निकाल लिए। खाताधारक को इसकी जानकारी उस समय हुई जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया। जालसाजी के शिकार पीडि़त ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मदद के बहाने बदला कार्ड

अजय कुमार पुत्र रामकेवल निवासी जोधपुर, बजहा टोला का एसबीआई सरदारनगर में अकाउंट है। अजय ने तहरीर में पुलिस को बताया कि वह गुरुवार शाम को लगभग 4 बजे फुटहवा इनार स्थित एटीएम पर पैसा निकालने गया था। एटीएम कार्ड मशीन में डालते समय दिक्कत होने पर लाइन में पीछे खड़े चार लोगों में से एक ने मेरा एटीएम कार्ड मांग कर स्क्रेच कर दिया। अजय ने खाते से 10 हजार 5 सौ रूपये निकाला। अजय के अनुसार एटीएम कार्ड बदल जाने की आशंका में जब पीछे देखा तो चारों व्यक्ति एक ही यामहा बाइक पर सवार होकर चले गए। जालसाजों नें दूसरे एटीएम पर जाकर तीन बार में चौबीस हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर रुपये निकल जाने की जानकारी हुई। जब अजय ने एटीएम कार्ड देखा उस पर राम स्वरूप लिखा था। शुक्रवार अजय थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।