- मकान बनवाने को लिया था लोन, एटीएम बदलकर जालसाज ने कर ली शॉपिंग

GORAKHPUR: पीपीगंज एरिया के जरहद गांव के रहने वाले सिपाही राम कुमार सिंह के बैंक अकाउंट से 3.40 लाख रुपए जालसाज ने उड़ा दिए। पत्नी 15 जुलाई को एटीएम से रुपए निकालने गई थी। इसी दौरान एक शख्स ने एटीएम कोड देख लिया और बड़े ही शातिराना अंदाज से एटीएम कार्ड भी बदल लिया। मोबाइल पर रुपए खर्च होने के संदेश आने के बाद ठगी की जानकारी हुई। पीडि़त सिपाही ने थाने में तहरीर देने के साथ ही एसएसपी से फरियाद की है। जरहद गांव निवासी सिपाही राम कुमार सिंह सिद्धार्थनगर जिले में तैनात हैं। मकान बनवाने के लिए उन्होंने साढ़े छह लाख रुपए लोन लिया है। 15 जुलाई को पत्नी सुनीता पीपीगंज स्थित पीएनबी एटीएम से रुपए निकालने गईं। इसी दौरान पीछे खड़े शख्स ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया। 17 जुलाई को खाते से 40 हजार रुपये और बिहार के एटीएम से दो लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए गए। अभी शिकायत करते तब तक फिर 40 हजार रुपए खाते से निकाल लिए गए। सिपाही का कहना है कि बैंक अकाउंट से एक बार में 40 हजार का भुगतान नहीं किया जा सकता है। फिर खाते से रुपए कैसे निकाले यह भी एक सवाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।