MAJHGANWA: गगहा विकास खंड के करवल मझगांवा गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर लगा एटीएम मशीन महीनों से बंद पड़ी है। इस कारण स्थानीय लोगों को पंद्रह किलोमीटर दूर बड़हलगंज या फिर तेरह किलोमीटर कौड़ीराम जाना पड़ता है। वही बैंक पहुंचने वाले लोगों को पूरे दिन लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की शिकायत पर भी बैंक इसे ठीक कराने की जहमत नहीं उठा रहा है।

लगन में हो रही दिक्कत

इस समय चल रहे लगन के कारण लोगों को पैसे की जरूरत पड़ रही है। एटीएम मशीन खराब होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए भी एटीएम कार्ड एक्टीवेट करने में मुश्किल हो रही है। क्षेत्र के घनश्याम तिवारी, रमेश तिवारी, जितेन्द्र यादव, अमित सिंह, अनूप शाही, मोनू शाही, संदीप तिवारी, रामजीत, चंदन शाही आदि लोगों ने बताया की यह एटीएम मशीन आए दिन बंद पड़ी रहती है। वहीं शिकायत पर बैंक प्रबंधक भी कुछ नहीं करते, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

वर्जन

एटीएम मशीन खराब होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है। बहुत जल्द ही उसे ठीक करा दिया जाएगा।

- शैलेन्द्र सिंह, शाखा प्रबंधक