शाम को शट डाउन कर दी गई थी मशीन

फरीदपुर में स्टेशन रोड पर पीएनबी की फरीदपुर ब्रांच का एटीएम है। एटीएम को डेली रात आठ बजे बंद कर दिया जाता है। यही नहीं बाहर से भी इसे लॉक कर दिया जाता है। हालांकि रात में कोई गार्ड मौजूद नहीं रहता है। बैंक स्टाफ की ओर से 1 अक्टूबर को शाम सात बजकर 56 मिनट पर एटीएम मशीन को शट डाउन कर दिया गया था। सुबह पता चला कि एटीएम अंदर एटीएम भी कटा हुआ है। घटना के बाद मौके पर एसएसपी, एसपी रूरल, एसपी क्राइम, फील्ड यूनिट समेत तमाम पुलिसकर्मी पहुंच गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

कैमरे पर किया ब्लैक स्प्रे

सूचना पर लोकल पुलिस के साथ-साथ बरेली से सीनियर आफिसर्स भी पहुंचे। मौके पर फील्ड यूनिट भी बुलाई गई। जांच में सामने आया है कि पहले बदमाशों ने एटीएम के शटर को गैस कटर से काटा और उसके बाद अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर दिया। उसके 2 अक्टूबर को तड़के सुबह 3 बजकर 05 मिनट 19 सेकेंड पर लास्ट टाइम मशीन को शट डाउन किया गया है। एक ही टाइम पर यह काम तीन बार किया है। एटीएम के लॉक साइड के अपोजिट साइड से गैस कटर से मशीन को काटा गया। उसके बाद रकम निकाली गई। पुलिस की लापरवाही के कारण फील्ड यूनिट को कोई फुट प्रिंट नहीं मिल सके।

30 सितंबर को डाले गए थे 23 लाख रुपये

एटीएम मशीन में 30 सितंबर को 23 लाख रुपये भरे गए थे। ट्यूजडे शाम को लास्ट टाइम मशीन से दस हजार रुपये निकाले गए हैं। पुलिस सोर्सेस की माने तो बरेली रेंज में इस तरह की पहली घटना है। अभी तक चोरों ने एटीएम काटने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इसके अलावा बीआई बाजार में एटीएम का लॉक खोलकर 24 लाख रुपये निकाले गए थे। विकास भवन के पास भी एटीएम काटने का प्रयास किया गया था। फील्ड यूनिट से मौके से कुछ सैंपल लिए हैं जिन्हें लखनऊ भेजा जाएगा। उसके बाद ही पता चल सकेगा कि किस केमिकल का यूज कर गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा गया है।