- रविवार को शहर के 70 प्रतिशत एटीएम हो गए खाली

मेरठ। सोमवार तक बैंकों के बंद होने के कारण रविवार को ही शहर के करीब 70 प्रतिशत एटीएम जवाब दे गए। लिहाजा कई एटीएम के शटर गिरा दिए गए।

छुट्टी से बढ़ी मुश्किल

बैंकों में तीन दिन की छुट्टी होने से चेस्ट भी बंद हैं। आरबीआई की तरफ से भी बैंकों को मांग से कम कैश ही प्राप्त हो रहा है। बैंकों के चेस्ट में पहले से ही कैश की कमी है। ऐसे में एटीएम के लोड न होने की वजह से लोगों को कैश की कमी से जूझना पड़ रहा है। तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे। ऐसे में बैंकों में खासी भीड़ उमड़ने की आशंका हैं। बैंकों बंद होने से नेटबैंकिंग भी प्रभावित हुई हैं।

पब्लिक कोट्स

मुझे सोमवार को गाड़ी लेनी है। लेकिन शुक्रवार को फंड ट्रांसफर नहीं हो पाया। अब मंगलवार तक इंतजार करना पडे़गा। गाड़ी की डिलीवरी डिले हो गई है।

-गुरजीत सिंह

एटीएम से कैश नहीं आ रहा है। सिटी स्टेशन पर पीएनबी के एटीएम में कैश नहीं हैं। एसबीआई के एटीएम से भी कैश नहीं निकला। सफर में कैश की जरूरत पड़ ही जाती है।

-साहिल