डेबिट कार्ड व एटीएम है तो सुकून की चीजें, लेकिन यदि चोरी हो जाए, तो फिर आपके लिए परेशानी ही परेशानी। कुछ ऐसा ही हुआ चौक थाना क्षेत्र की लंगर गली में रेंट पर रहने वाले अंजनी मिश्रा के साथ। तीन चोर घर में घुसे और वहां से 3-4 डेबिट कार्ड, एक एटीएम, पर्स व करीब 4000 कैश लेकर चंपत हो गए।

फैमिली मेंबर्स को इसका पता नहीं चला। अंजनी के भाई अभिनव आनन्द एचडीएफसी में डिप्टी मैनेजर हैं। उनके मोबाइल पर एसएमएस आया कि आपके डेबिट कार्ड से '9 टू 9 से परचेजिंग की गई है। उन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई। उन्होंने एकाउंट को तुरंत बंद कराया।

इसके बाद बड़े भाई जर्नलिस्ट अंजनी मिश्रा को लेकर वह गुरहट्टा स्थित '9 टू 9 आया। इसी दौरान उनमें से एक उचक्का फिर से वहां पहुंचा। उसने पहले 188, फिर 529 और तीसरी बार 1250 रुपए की खरीदारी की। इस तरह तीसरी बार में उसे दबोच लिया गया। सीसीटीवी फुटेज से भी उसकी तस्वीर भी मिल गई।

मौके पर पहुंचकर चौक थाना के डिप्टी एसएचओ यतीन्द्र कुमार सिंह ने दो लोगों को अरेस्ट किया। इसमें रवि कुमार खाजेकलां थाना क्षेत्र के सिंघी दालान का रहने वाला है। उसके पास से तीन डेबिट कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, एक एटीएम, हजार रुपए कैश मिले हैं। उसका एक अन्य साथी मालसलामी का गोलू भागने में सफल रहा।