-कपसेठी में विवादित जमीन पर मिट्टी रखने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, दो महिलाओं की पिटाई के बाद एक का हुआ गर्भपात

VARANASI : कपसेठी के भगौतीपुर गांव में गुरुवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर ईट-पत्थर चले। मामला बढ़ जाने पर दोनों पक्ष लाठी-डंडा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को पीटने के बाद दबंगों ने वहां मौजूद गर्भवती महिलाओं पर भी हमला बोल दिया। जिसमें एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई और उसका गर्भपात हो गया। जबकि दूसरी महिला की हालत सीरियस बनी हुई है।

भगौतीपुर में एक विवादित जमीन पर मिट्टी रखने को लेकर रमाशंकर गिरी व आत्मा गिरी पक्ष के परिजन आपस में भिड़ गए। आत्मा के घर वाले मिट्टी फैलाने का विरोध कर रहे थे। ये कहासुनी धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई और देखते ही देखते दोनों तरफ से ईट-पत्थर चलने लगे। इस बीच दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट के दौरान एक पक्ष के प्रीतम गिरी, जितेंद्र, प्रीति, आत्मा गिरी और दूसरे पक्ष के रमाशंकर, कालिंदी, मीरा देवी, मीना और महेश गिरी घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सेवापुरी पीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पता चला कि घायल मीरा देवी का चार माह का गर्भ पिटाई के कारण खराब हो गया जबकि दूसरी गर्भवती मीना देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। मीरा और मीना को परिजनों ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। दोनों पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।