-पुलिस पिकेट के निकट हुई वारदात, लूटपाट के बाद वृद्ध को सड़क किनारे फेंका,

टूंडला: बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पिकेट के निकट दो दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम दिया। दिन दहाड़े बदमाशों ने बुजुर्ग फर्नीचर व्यापारी के अपहरण का प्रयास किया लेकिन शोर मचाने पर उनको लूटकर छो़ड़ गए।

गीता नगर निवासी फूलचंद्र जैन (85) बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सुभाष चौराहे से न्यू जैन फर्नीचर हाउस अपनी दुकान पर आ रहे थे। उसी समय उन्हें काली रंग की बाइक पर आए दो युवकों ने रोक लिया और दुकान पर छोडऩे की बात कहते हुए जबरन उन्हें बाइक पर बिठा लिया, लेकिन जब वह स्टेशन रोड पर न आकर आगरा रोड की ओर जाने लगे तो फूलचंद्र ने विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने तमंचा लगाते हुए उनका मुंह बंद कर लिया। इसके बाद हाथ में पहनी दो सोने की अंगूठी लूटकर उन्हें आगरा रोड स्थित ठा.बीरी सिंह इंटर कालेज के सामने पटककर फरार हो गए। व्यापारी को बाइक से फेंकते देख वहां भीड़ एकत्रित हो गई और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन दहशत में आए व्यापारी को घर ले गए। दहशत के मारे उन्होंने थाने में भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। बदमाशों ने जहां इस लूट की घटना को अंजाम दिया से मात्र पचास कदम की दूरी पर क्यूआरटी के साथ ही पुलिस पिकेट तैनात है। दूसरी घटना भी पुलिस पिकेट के निकट ही घटी। जब बदमाश फीरोजाबाद रोड पर पूर्व विधायक शिव सिंह चक के मकान के सामने चौराहे की ओर आ रहे संतोष कुमार जैन पुत्र भोंदामल जैन निवासी इंद्रानगर से एक अंगूठी जबरन उतरवा ले गए। संतोष भी शाम तक शिकायत दर्ज कराने थाने नहीं गए। एक ही समय पर दो स्थानों पर घटी दो घटनाओं से नगरवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को भी अज्ञात बदमाश पुलिस की नाक के नीचे से ही महिला आनंदी देवी निवासी ग्राम थलू गढ़ी थाना बरहन जनपद आगरा से सोने, चांदी के आभूषण ठग ले गए थे। सीओ प्रकाश कुमार का कहना है कि घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं।